रायपुर: तेलीबांधा थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के बहाने शादीशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने पति-पत्नी के बीच चल रही लड़ाई को झाड़-फूंक के जरिए शांत कराने अपनी फ्रेंड के बॉयफ्रेंड को बुलाया था. इस दौरान बॉयफ्रेंड ने धमकी देकर उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. इस घटना के बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दोस्त के बॉयफ्रेंड ने महिला से किया दुष्कर्म क्या है पूरा मामला
महिला की अपने पति के साथ काफी लंबे समय से अनबन चल रही थी. यह बात पीड़िता ने अपनी दोस्त को बताई थी. दोस्त की सलाह पर महिला ने उसके बॉयफ्रेंड को झाड़-फूंक कर पारिवारिक कलह को दूर करने बुलाया था. पीड़िता के कहने पर आरोपी पूजा सामग्री लेकर मरीन ड्राइव के पास आया और महिला को बीएसयूपी कॉलोनी ले गया. इसी कॉलोनी में आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी.
शादीशुदा महिला को चाकू दिखाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मामले में एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.