रायपुर:जिले के माना थाने क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक आरक्षक अपने दोस्त की पत्नी पर बुरी नजर रखता था. आरोपी आरक्षक ने चुपके से महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने लगा. इससे परेशान होकर महिला ने अपने पति को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पति-पत्नी ने आरोपी आरक्षक खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस फरार आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक माना स्थित चौथी बटालियन में पदस्थ आरक्षक विनीत सूर्यवंशी की एक हवलदार से दोस्ती थी, उसके घर आना-जाना था. इस दौरान आरक्षक ने धोखे से उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद महिला को उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा.