छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुरक्षित नहीं बेटियां ! रोजाना बलात्कार की घटनाओं ने उड़ाई माता-पिता की नींद - कोरबा में गैंगरेप

छत्तीसगढ़ में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ज्यादातर केस में देखने को मिल रहा है कि जान-पहचान वाले ही लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं

Raising incidents of rape in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ रही रेप की घटनाएं

By

Published : Feb 4, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 9:20 PM IST

रायपुर:प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहा है. हर रोज दुष्कर्म और गैंगेरप की खबरें आ रही हैं. इनमें भी ज्यादा मामले नाबालिगों से दुष्कर्म के हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि ज्यादातर केस में जान-पहचान वाले ही लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं. पिछले 2 दिन में कोरबा और जशपुर से रूह कंपाने वाले केस सामने आए हैं. कोरबा में गैंगरेप के बाद नाबालिग, उसके पिता और 4 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया. जशपुर में 9 लोगों पर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है.

स्कूली छात्रा से 9 लोगों ने किया दुष्कर्म

जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके में 9 लोगों पर 17 साल की स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि 12वीं की छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. छात्रा असाइनमेंट जमा करने के लिए स्कूल गई थी.

पढ़ें:कोरबा ट्रिपल मर्डर: गैंगरेप के बाद 4 दिन तक तड़प-तड़पकर गई नाबालिग की जान

कोरबा में गैंगरेप के बाद मर्डर

वनांचल क्षेत्र लेमरू में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता 4 दिन तक तड़पती रही और दम तोड़ दिया. नशे की हालत में 6 लोगों ने किशोरी से दुष्कर्म किया. आरोपी ने इस दुष्कर्म पर पर्दा डालने के लिए ही मौके पर मौजूद उसके पिता और 4 साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि हत्या की ठोस वजह अब भी पुलिस सामने नहीं ला सकी है, लेकिन दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छिपाना या पैसों का लेनदेन ही इस भयावह वारदात का मुख्य कारण माना जा रहा है.

4 दिन जिंदगी के लिए लड़ी जंग

लेमरू पुलिस की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल गढ़-उपरोड़ा के 1 किलोमीटर पहले पिता और बच्ची का शव बरामद किया. पास में ही 16 वर्षीय नाबालिग बेहोश और घायल अवस्था में मिली थी, जिसे तत्काल पुलिस टीम ने जिला अस्पताल के लिए रवाना किया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया. मामले में मुख्य आरोपी संतराम मंझवार, पिता धीर साय, अनिल कुमार सारथी, उमाशंकर यादव, आनंद राम पनिका, परदेशी राम पनिका, अब्दुल जब्बार उर्फ विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में संतराम ने 29 जनवरी को घर से जाते समय गढ़-उपरोड़ा के पहाड़ी जंगल के रास्ते में शराब पीकर 55 वर्षीय पिता और नातिन की हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी ने 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करना भी स्वीकार किया है.

पढ़ें: रायपुर: दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म

रायपुर के सरोरा में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया. उरला पुलिस ने बताया कि गुढ़ियारी निवासी आरोपी ट्रांसपोर्टर सोनू शर्मा और उसके दोस्त वेद प्रकाश तिवारी ने युवती का अश्लील वीडियो बनाया. वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

खेत में काम करने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बेमेतरा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ. नाबालिग खेत में काम करने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान आरोपी दानी लोधी ने उसे अकेला पाकर रेप किया. पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. परिजनों ने पीड़िता के साथ हुई दुष्कर्म की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने घटना की जांच कर आरोपी दानी लोधी पर पॉक्सो एक्ट लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

पढ़ें:युवती से लूट और दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

खंडहर में ले जाकर युवती से 4 आरोपियों ने किया दुष्कर्म

राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद में युवक और युवती के साथ लूटपाट के बाद युवती से दुष्कर्म किया गया. घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी थे. जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल है. 2 फरवरी को युवती अपने दो पड़ोसी लड़कों के साथ खंडहर के पास बैठी थी. बाइक पर 4 लोग आए और उनके साथ मारपीट की. पैसे भी लूटे और युवती को खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया.

पढ़ें: जशपुर: नाबालिग से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

30 जनवरी को जशपुर में नाबालिग से गैंगरेप

जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई. नाबालिग अपनी बहन के घर सगाई समारोह में शामिल होने आई थी. उसी दौरान चार लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना में पीड़िता का प्रेमी भी शामिल है. प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details