छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज - Rape by pretending to marry a woman in Raipur

रायपुर में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी कुछ समय तक महिला के साथ लिव इन में रहा. महिला ने जब शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार दिया. यही नहीं बल्कि महिला की अश्लील तस्वीरें भी सोशल मीडिया में भी अपलोड कर दिया. पुलिस जांच कर रही है.

टिकरापारा थाना क्षेत्र
टिकरापारा थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 3, 2022, 5:56 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ समय तक महिला के साथ लिव इन में रहा. महिला ने जब शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार दिया. यही नहीं बल्कि महिला की अश्लील तस्वीरें भी सोशल मीडिया में भी अपलोड कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.


क्या है मामला:पुलिस के मुताबिक महिला शादी शुदा है. पति के साथ अनबन होने के बाद से महिला पिछले 4 साल से अपने मायके रायपुर में रह रही थी. इसी बीच महिला की मुलाकात शुभम प्रजापति से हुई. दोनों लंबे समय से लिव इन में रह रहे थे. इसी बीच शुभम ने महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था. महिला ने जब शुभम से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया. महिला दबाव बनाए जाने पर आरोपी ने अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देने लगा. महिला नहीं मानी तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर अपलोड कर दी. इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें:Surguja Crime News : सरगुजा के उदयपुर में पति पत्नी की हत्या, डेढ़ साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:इस मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बैरिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ ही आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details