रायपुर:राजधानी में युवती का अश्लील MMS बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गोल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोप है कि युवक, युवती का अश्लील MMS बनाकर रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देता था.
गोल बाजार पुलिस के मुताबिक अखिल सूर्यवंशी नाम के युवक पर एक युवती ने अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक उसका अश्लील वीडियो बनाकर 5 वर्षों से दुष्कर्म कर रहा था. युवक अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देता था.
पढ़ें:शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म , फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक हाल ही में आरोपी ने एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. युवती की शिकायत पर गोल बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें:बेमेतरा: 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, घटना के बाद बदमाशों ने लड़की को हाईवे पर फेंका
प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों से रेप के साथ ही हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बना रहा. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद कर रही है.