रायपुर:चीन से आई कोरोना वायरस की बीमारी पूरे विश्व के लिए महामारी बन जाएगी, ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा. वहीं हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस बीमारी से देशवासियों को बचाने के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं. इस मदद का आभार प्रकट करने प्रदेश के जाने-माने रंगोली आर्टिस्ट प्रमोद साहू ने उनका चित्र तैयार किया है. 3D रंगोली में ये बिल्कुल जीवंत दिखाई देते हैं और लोगों की सेवा में तत्पर दिखाई देते हैं.
ETV भारत की टीम से बातचीत में प्रमोद साहू ने बताया कि ऐसी विषम परिस्थितियों में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी जो काम कर रहे हैं, उन्हें एक रंगोली में प्रदर्शित करने के लिए और उन्हें धन्यवाद करने के लिए यह रंगोली तैयार की है.