रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख पास आते ही चुनावी तैयारियां निर्वाचन आयोग ने तेज कर दी है. निर्वाचन कार्यालय में शुक्रवार को ईवीएम मशीन को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गई. बताया जा रहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए हर एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट का भी प्रयोग किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में पर्याप्त संख्या में बैलेट यूनिट्स, कंट्रोल यूनिट्स और वीवीपैट उपलब्ध है. राज्य में 55 हजार 71 बैलेट यूनिट्स, 35 हजार 424 कंट्रोल यूनिट्स और 41 हजार 613 वीवीपैट उपलब्ध हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी का रेंडमाइज: इस बारे में सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुपेश वर्मा ने बताया कि, "मतदान से पहले ईएमएस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी को दो बार रेंडमाइज किया जाता है. पहली बार इन्हें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आबंटित किए जाने के दौरान और दूसरी बार इन्हें मतदान केंद्र आबंटित किए जाने के दौरान रेंडमाइज किया जाता है. रेंडमाइजेशन और कमिश्निंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और चुनाव में लड़ने वालों को बुलाया जाता है. दोनों रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम और वीवीपैट की रेंडमाइज्ड सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को दी जाती है."
Korba Assembly Young Voters: युवा चाहते हैं ऐसा विधायक जो रखे सबका ध्यान और पूरे 5 साल करे काम |
Tainted Leaders In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ चुनाव में एडीआर की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, 37 फीसदी विधायक दागी, जानिए दलों के अनुसार आंकड़ा ! |
Administrative Surgery In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IAS और IPS ऑफिसर्स का ट्रांसफर, बिलासपुर और रायगढ़ को मिले नए कलेक्टर, इन जिलों के एसपी बदले |