छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संकट में रामसागर सरोवर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

रामसागर पारा में मौजूद तालाब की स्थिति दयनीय हो गई है. इस तालाब में पानी की मात्रा कम है और और जलकुंभी की मात्रा अधिक है.

संकट में सरोवर
संकट में सरोवर

By

Published : Feb 23, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 6:11 PM IST

रायपुर: रामसागर पारा में मौजूद तालाब इन दिनों नालियों में तब्दील हो गया है. तालाब में पानी कम और जलकुंभी ज्यादा देखने को मिल रही है. बता दें कि ETV भारत ने राज्य के नदी और तालाबों के अस्तित्व को बचाने के लिए एक मुहिम चलाई थी, जिसका नाम 'संकट में सरोवर' रखा था.

संकट में रामसागर सरोवर

बताया जाता है कि इस तालाब को रामसागर के नाम से जाना जाता था. रामसागर की लहरें एक समय में जब हिलोर मारती थी तब इसका सौंदर्य देखते बनता था, लेकिन अब रामसागर तालाब अवैध कब्जे का शिकार हो चुका है. इसके चारों ओर बेजा कब्जा, अवैध मकान निर्माण की श्रृंखला नजर आती है.

केदारनाथ ठाकुर ने कराया था तालाब का निर्माण

स्थानीय बताते हैं कि रामसागर तालाब का निर्माण बस्तर राजपरिवार के लिए लेखन करने वाले केदारनाथ ठाकुर ने अपनी माता-पिता की याद में करवाया था, लेकिन आज ऐतिहासिक तालाब का अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका है. रामसागर समेत शहर के ज्यादातर तालाब अतिक्रमण के शिकार हैं. बावजूद इसके इन धरोहर के उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details