रायपुर: रामसागर पारा में मौजूद तालाब इन दिनों नालियों में तब्दील हो गया है. तालाब में पानी कम और जलकुंभी ज्यादा देखने को मिल रही है. बता दें कि ETV भारत ने राज्य के नदी और तालाबों के अस्तित्व को बचाने के लिए एक मुहिम चलाई थी, जिसका नाम 'संकट में सरोवर' रखा था.
बताया जाता है कि इस तालाब को रामसागर के नाम से जाना जाता था. रामसागर की लहरें एक समय में जब हिलोर मारती थी तब इसका सौंदर्य देखते बनता था, लेकिन अब रामसागर तालाब अवैध कब्जे का शिकार हो चुका है. इसके चारों ओर बेजा कब्जा, अवैध मकान निर्माण की श्रृंखला नजर आती है.