रायपुर:रामनवमी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका विवाह माता सीता से हुआ था. नवरात्रि के 8 दिन बाद रामनवमी आती है. जिसे देश के कोने-कोने में हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के प्रकोप की वजह से इस साल रामनवमी के दिन भगवान अपने भक्तों से दूर हैं.
पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोग पूजा पाठ के लिए मंदिरों तक नहीं जा पा रहे हैं और घर में बैठकर ही पूजा अर्चना कर भऐगवान को याद कर रहे हैं. ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब राजधानी का राम मंदिर भी पूरे दिन खाली रहा.