मुंबई/रायपुर/महाराष्ट्र: रमेश बैस ने महाराष्ट्र के 20वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. बंबई उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय गंगापुरवाला ने बैस को शपथ दिलाई. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे.
बैस ने मराठी में ली राज्यपाल पद की शपथ: मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव ने बैस की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आदेश पढ़ा. खास बात यह है कि रमेश बैस ने मराठी में राज्यपाल पद की शपथ ली. दोपहर करीब 1 बजे मुंबई में राजभवन के दरबार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां यह शपथग्रहण हुआ.
यह भी पढ़ें:CP Radhakrishnan Sworn: झारखंड के 11वें राज्यपाल बने सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन सहित मंत्री-विधायकों ने दी बधाई
बैस ने इससे पहले त्रिपुरा और झारखंड के राज्यपाल पद की कमान संभाली: नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस तत्कालीन मध्य प्रदेश और वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा नाम है. रमेश बैस को पांच दशक का राजनीतिक अनुभव है. बैस ने पार्षद से लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री और राज्यपाल तक का राजनीतिक सफर तय किया है. रमेश बैस 29 जुलाई 2019 से 13 जुलाई 2021 के दौरान त्रिपुरा के राज्यपाल थे. इसके बाद 14 जुलाई 2021 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया. वे अब महाराष्ट्र के 20वें राज्यपाल बन गए हैं.
रमेश बैस का संक्षिप्त परिचय:रमेश बैस का जन्म रायपुर छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त 1947 को हुआ था उनकी शिक्षा रायपुर में हुई थी. रमेश बैस साल 1978 में पहली बार रायपुर नगर निगम में पार्षद चुने गए. साल 1980 से 1985 तक वे मध्य प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे. साल 1989 में बैस पहली बार रायपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. तब से वह छह बार बार लोकसभा के लिए चुने गए. साल 1998 में रमेश बैस को प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में इस्पात और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. उसके बाद साल 2019 में उन्हें राज्यपाल बनाया गया.