छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विद्रोही कवि रामधारी सिंह दिनकर, वीर रस की कविताओं के जरिए हासिल किया 'राष्ट्रकवि' का दर्जा - Ramdhari Singh Dinkar

राष्ट्रकवि दिनकर ने सामाजिक-आर्थिक असमानता और शोषण के खिलाफ कविताओं की रचना की है. दिनकर को पद्म विभूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार और भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया है.

रामधारी सिंह दिनकर

By

Published : Sep 23, 2019, 4:54 PM IST

पटना: बिहार के बेगूसराय के सिमरिया में आज ही के दिन यानि 23 सितंबर 1908 को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म हुआ था. आज दिनकर की 111वीं जयंती है. दिनकर आजादी के पहले अपनी रचनाओं के कारण विद्रोही कवि के रूप में चर्चित हुए और देश की आजादी के बाद 'राष्ट्रकवि' के नाम से जाने गये.

रामधारी सिंह दिनकर की 111वीं जयंती

छायावादोत्तर कवियों की पहली पीढ़ी के कवि
दिनकर हिंदी साहित्य के छायावाद काल के बाद कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे. उनकी रचनाओं में वीर रस का ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है. हिंदी भाषा की कविता के 9 अलग भाव रखे गए है. उनमें से एक है वीर रस. जिस भाव से उत्साह जागे उसे ही 'वीर रस' कहा जाता है. 'उर्वशी' को छोड़कर दिनकर की अधिकतर रचनाएं वीर रस से भरी हुई हैं.

लेखनी के जरिए हमेशा अमर रहेंगे दिनकर

सामाजिक-आर्थिक असमानता और शोषण के खिलाफ रचनाएं
राष्ट्रकवि दिनकर ने सामाजिक-आर्थिक असमानता और शोषण के खिलाफ कविताओं की रचना की. एक प्रगतिवादी और मानववादी कवि के रूप में उन्होंने ऐतिहासिक पात्रों और घटनाओं को ओजस्वी और प्रखर शब्दों में गढ़ा. उनकी महान रचनाओं में 'रश्मिरथी' और 'परशुराम की प्रतीक्षा' शामिल है.

दिनकर हिंदी साहित्य के छायावाद काल के बाद कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे.

लेखनी के जरिए हमेशा अमर रहेंगे दिनकर
दिनकर को पद्म विभूषण की उपाधि से भी सम्मानित किया गया. उनकी रचना 'संस्कृति के चार अध्याय' के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार और 'उर्वशी' के लिये 'भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार' दिया गया.अपनी लेखनी के जरिए हमेशा अमर रहेंगे. द्वापर युग की ऐतिहासिक घटना महाभारत पर आधारित उनके प्रबन्ध काव्य 'कुरुक्षेत्र' को विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ काव्यों में 74वां स्थान दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details