छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Mar 30, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 7:28 PM IST

ETV Bharat / state

रायपुर में रामायण और महाभारत धारावाहिक ने लोगों को याद दिलाया बचपन

दूरदर्शन पर शुरू हुए रामायण और महाभारत धारावाहिक ने लोगों को एक बार फिर अपना बचपन याद दिला दिया है.

ramayana-and-mahabharata-serial-remind-people-of-their-childhood
रामायण और महाभारत धारावाहिक

रायपुर:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. पीएम की अपील के बाद सभी अपने-अपने घरों में ही रह रहे हैं. ऐसे में इन दिनों को यादगार और खास बनाने के लिए दूरदर्शन ने एक खास शुरुआत की है. पिछले 2 दिनों से दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत धारावाहिक शुरू हुआ है जिससे 80 और 90 के दशक के लोगों को उनका बचपन याद आ गया है.

रामायण और महाभारत धारावाहिक ने लोगों को याद दिलाया बचपन

लॉकडाउन के दौरान रामायण और महाभारत सीरियल ने घरों का माहौल बदल दिया है. पहले जैसे ही लोग एक बार फिर एक साथ बैठकर इन धारावाहिकों का आनंद ले रहे हैं.

बता दें, एक समय ऐसा था जब रामायण देखने के लिए लोग अपना ऑफिस छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे, पहले मेले जैसा दृश्य शनिवार को टीवी के सामने देखने मिल जाया करता था, जब सुबह 9:00 बजे रामायण का प्रसारण किया जाता था. देश के तमाम परिवारों को इसका बेसब्री से इंतजार था, शुरुआती दिनों में लोगों के दिन की शुरुआत रामायण से हुआ करती थी और अब एक बार फिर बच्चों और अभिभावकों में रामायण देखने का उत्साह पहले की तरह ही देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details