रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. रमन ने पत्र में छत्तीसगढ़ के गरिब परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने की मांग की है.
रमन सिंह का भूपेश को पत्र रमन सिंह ने पत्र में लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पक्के आवास के लिए पीएम आवास योजना लेकर आए थे. इस योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 8 लाख मकान को मंजूरी दी गई थी. लेकिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदलने के बाद से ये योजना बंद होने के कगार पर आ गई है.
राज्य सरकार ने नहीं दिया अपना हिस्सा: रमन
रमन ने बताया कि पीएम आवास योजना के लिए जो राशि दी जाती है उसमें 60 और 40 का हिस्सा होता है. यानी योजना की 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार को देनी होती है और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाती है. रमन ने बताया कि साल 2018-2019 और 2020 का राज्य सरकार ने अपना हिस्सा जमा नहीं किया है इसलिए प्रदेश में लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है.
रमन सिंह का भूपेश को पत्र कोरोना काल में शिक्षाकर्मियों को बड़ी सौगात, संविलियन का आदेश जारी
गरीबों के सपने टूटे: रमन
रमन ने लिखा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना को पूरी तरीके से बंद कर दिया है.' गरीब परिवारों को पीएम आवास के लिए जो 1 लाख 40 हजार के करीब राशि मिलनी थी वो अब तक उन्हें नहीं मिली है. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबों के सपने को तोड़ा है. साथ रमन ने सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भूपेश भी बहुत प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं. लेकिन केंद्र सरकार से जो पत्र आता है उसका जवाब तो दें.'