रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति बघेल सरकार के किए वादों को लेकर गरमाई हुई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी भूपेश सरकार को उनके किए वादों को लेकर लगातार हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी भूपेश सरकार पर हमला बोला है. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सरकार ने अपने किए किसी वादे को पूरा नहीं किया. सरकार में आने से पहले सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब सरकार को डेढ़ साल होने को है, लेकिन किसी वादे को पूरा नहीं किया'.
रमन ने ट्वीट कर लिखा है कि 'चुनाव से पहले कांग्रेस के पास झीरम के सबूत थे, बेरोजगारों के लिए रोजगार का ब्लू प्रिंट था, शराबबंदी के लिए योजना थी, रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे, किसानों को 2500 समर्थन मूल्य देने के लिए पैसे थे, लेकिन जब से सरकार में आए हैं, तब से इनमें से अब इनके पास कुछ नहीं है'.