छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक समेत कई मुद्दों पर रमन सिंह ने राज्य सरकार को घेरा - raipur news update

राजधानी में संपन्न हुए मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने झीरम घाटी कांड, धान खरीदी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी है.

former CM Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

By

Published : Jan 28, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:01 PM IST

रायपुर :पूर्व सीएम रमन सिंह ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठे मुद्दों समेत कई विषयों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है.

रमन सिंह का बयान

सिंह ने झीरम घाटी कांड और उससे जुड़े जांच पर कहा है कि NIA सेंट्रल एजेंसी जो इसकी जांच कर रही है. यह उस समय की मांग थी और आज की भी मांग है. NIA जांच को रोकना उचित नहीं है. वहीं उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार के नीतिगत फैसलों पर किए सहयोग की बात कही है. केंद्र सरकार ने धान खरीदी के लिए 24 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की सहमति दे दी है.

धान खरीदी को लेकर नाराजगी
रमन सिंह ने कहा है कि 'केंद्र सरकार ने चावल खरीदने की सहमति दी इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.' वहीं राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि 'केंद्र के चावल खरीदने की अनुमति देने के बाद भी धान खरीदी करने में गड़बड़ी हो रही है. किसानों का धान नहीं खरीदने और उनको बार-बार वापस लौटाने को लेकर डॉ रमन सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. और छत्तीसगढ़ सरकार को अपनी ड्यूटी अच्छे से करने की बात कही है'.

पढे़:अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया रीचार्ज : रमन सिंह

पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिलेगी जीत-रमन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि 'जिला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी सभी क्षेत्रों में अच्छी भूमिका में रहेगी. जिस प्रकार से सरकार के लिए लोगों का आक्रोश है वह रिजल्ट में दिखेगा.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details