छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सिंह ने CM भूपेश को लिखा पत्र, किसानों के हित के लिए की ये मांग - रमन ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. किसानों को देशव्यापी बाजार मुहैया कराए जाने संबंधी केंद्रीय अध्यादेश को राज्य में जल्द लागू किए जाने की मांग की है.

raman singh writes letter to cm bhupesh
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

By

Published : Jun 24, 2020, 8:31 PM IST

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पत्र में रमन सिंह ने किसानों को देशव्यापी बाजार मुहैया कराए जाने संबंधी केंद्रीय अध्यादेश को राज्य में जल्द लागू किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश के अन्नदाताओं के लिए एक विशेष योजना बनाई है, जिसके जरिए कोई भी किसान अपना फसल देशभर में कहीं भी बेच सकेगा.

रमन सिंह ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र

सीएम भूपेश बघेल को लिखी चिट्ठी में रमन सिंह ने कहा कि केंद्र के इस नए अध्यादेश में किसान किसी भी पेन कार्डधारी को अपना उत्पाद बेच सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला अन्नदाताओं के हित में है. एक देश-एक व्यापार की अवधारणा के तहत किसानों की आय में वृद्धि होगी. नए अध्यादेश में पेन कार्डधारी व्यापारी को अधिकतम मूल्य में बेचने की स्वतंत्रता दी गई है.

पढ़ें- CORONA EFFECT: अब तक नहीं मिला खाद-बीज, कैसे खेती करेंगे जिले के किसान

रमन सिंह ने लिखा है कि प्रदेश के पोहा-मुरमुरा उत्पादक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की है और बताया कि 5 जून 2020 को किसानों का व्यापार और (पदोन्नति और सुविधा) अध्यादेश 2020, किसान (सशक्तिकरण और सुरक्षा) मूल्य आश्वासन और खेत पर समझौता सेवाएं अध्यादेश 2020 लागू किया गया है. लेकिन राज्य में अब तक इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. रमन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि किसानों के हित में लाए गए इस अध्यादेश का राज्य में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश ने इलाके को तरबतर कर दिया है, लेकिन बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे किसान इस साल ज्यादा खुश नहीं दिख रहे हैं. किसानों को अब भी अपने खेतों और फसलों की चिंता सता रही है. बुआई का समय आ गया है और अब तक किसानों को जैविक और रासायनिक खाद नहीं मिल पाया है. किसानों ने शासन से निवेदन किया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए, जिससे उनको राहत मिले. मानसून के साथ ही फसल की बुआई की शुरुआत होती है और तभी फसलों को तैयार होने के लिए पर्याप्त समय मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details