रायपुर:गरीबों की मसीहा के नाम से विश्व विख्यात, ममता और दया से भरी मदर टेरेसा की आज 109वीं जयंती मनाई जा रही है. उनके विचारों ने समाज में शांति और प्रेम का प्रकाश फैलाया. उनकी जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उनके महान कार्यों को याद किया है.
रमन ने ट्वीट कर लिखा कि, 'स्वयं को समाज के वंचितों की सेवा में अर्पित करने वाली दया और करुणा की प्रतिमूर्ति, नोबेल शांति सम्मान से पुरस्कृत आदरणीय मदर टेरेसा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. सम्पूर्ण जीवन मानवता की सेवा में अर्पित करने वाली मदर टेरेसा जी के कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे.'