रायपुर: राजधानी के जिला अस्पताल में मंगलवार रात 7 बच्चों की मौत का आरोप लगा है. परिजनों के आरोप से हंगामा मचा हुआ है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने सिर्फ 2 मौतों की बात स्वीकारी है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रमन सिंह ने ट्वीट कर पूछा राहुल गांधी जी इतना दोगलापन और दोमुंहापन क्यों? छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में 7 बच्चों की मौत हो गई. परिजन कह रहे हैं कि बच्चों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली. क्या इन बच्चों की मौत के जिम्मेदार अपने CM से जवाब मांगेंगे? क्या इसलिए चुप हैं क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है?
रमन सिंह का ट्वीट-
जिला अस्पताल में मौजूद परिजनों के मुताबिक, यहां हर घंटे बच्चों के शव निकाले जा रहे थे. जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिवारवालों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर बच्चों को बिना ऑक्सीजन लगाए दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा था. हालांकि इस बात का खंडन करते हुए अस्पताल के नर्सरी इंचार्ज डॉक्टर ओंकार खंडेलवाल ने कहा कि बीते 24 घंटे में केवल दो बच्चों की मौत हुई है.
रायपुर जिला अस्पताल में 7 बच्चों की मौत की खबर, नर्सरी इंचार्ज ने किया इनकार
बेमेतरा से आए एक परिजन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल से एक के बाद एक 7 शव निकलते देखा. हर दूसरे घंटे में एक बच्चे का शव बाहर आ रहा था. हालांकि मामले पर जिला अस्पताल ने कहा कि गरियाबंद के एक बच्चे को लेकर भी भ्रामक जानकारी दी जा रही है. गरियाबंद का जो बच्चा था, वह प्रीमेच्योर था. वह अभी भी जिंदा है. उसके लिए हमने बहुत ही महंगी दवाई का इस्तेमाल कर उसे बचाया है. उसके पिता ने नशे में धुत होकर हंगामा किया गया था.