रायपुर:रायपुर भाजपा जिला कार्यालय में आज पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेसवार्ता की. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के बाद से ही लगातार भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी हुई है. इसी को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने आज प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पहली बार मैंने देखा कि किसी सरकार ने उपचुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है.
खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा की ओर से दिख रहा लोगों का एकतरफा समर्थन:पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता, लगातार कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और व्यापक जनसंपर्क के बाद जो वातावरण खैरागढ़ में दिख रहा है. वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिख रहा है. पूरा एकतरफा समर्थन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल के पक्ष में है. कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने मुख्यमंत्री से प्रश्न कर रहे हैं कि हम किन मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएं. साढ़े 3 साल बीतने के बाद भी खैरागढ़ में एक भी उपलब्धि, एक भी विकास के काम नहीं हुए हैं. जो भी काम विकास का खैरागढ़ में दिख रहा है, वह भाजपा के शासनकाल में हुआ है.