छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi Security Lapse Case:रमन सिंह का भूपेश बघेल पर तंज, कहा- सीएम होते हुए सरपंच स्तर की भाषा - भूपेश बघेल पर रमन सिंह का बयान

Raman Singh taunt Bhupesh Baghel: पीएम मोदी के लिए 'नौटंकी' शब्द का प्रयोग करने पर रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि 'सीएम होते हुए भी उनकी भाषा का स्तर काफी गिरा हुआ है'.

Raman Singh taunt on Bhupesh Baghel
रमन सिंह का भूपेश बघेल पर तंज

By

Published : Jan 8, 2022, 9:04 PM IST

रायपुर:पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम ने प्रधानमंत्री के लिए नौटंकी शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बतौर मुख्यमंत्री होते हुए प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अनैतिक है. प्रधानमंत्री के लिए नौटंकी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है. मुख्यमंत्री होकर भी सरपंच स्तर की भाषा का प्रयोग करना उनकी छोटी मानसिकता को दिखाता है.

सीएम होते हुए सरपंच स्तर की भाषा

भूपेश बघेल पर रमन सिंह का बयान (Raman Singh taunt Bhupesh Baghel)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले और राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा पीएम पर किए बयानबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजभवन पहुंचे थे. बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी दौरान पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए सीएम की भाषा को सरपंच स्तर का बता दिया.

यह भी पढ़ेंःAttempt to kidnap girl student in Raipur: रायपुर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की कोशिश, हिरासत में ऑटो चालक

भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

रमन सिंह के बयान के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपाइयों को प्रधानमंत्री के सुरक्षा की चूक पर इतनी ही चिंता है तो उन्हें केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग करनी चाहिए. प्रधानमंत्री की सुरक्षा का दायित्व जिन केंद्रीय एजेंसियों के पास है. वे सारी केंद्रीय एजेंसी गृह मंत्रालय के अधीन है. यदि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही हुई है तो उसके लिए केंद्रीय एजेंसियों को जवाब देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details