रायपुर:पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम ने प्रधानमंत्री के लिए नौटंकी शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बतौर मुख्यमंत्री होते हुए प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अनैतिक है. प्रधानमंत्री के लिए नौटंकी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है. मुख्यमंत्री होकर भी सरपंच स्तर की भाषा का प्रयोग करना उनकी छोटी मानसिकता को दिखाता है.
भूपेश बघेल पर रमन सिंह का बयान (Raman Singh taunt Bhupesh Baghel)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले और राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा पीएम पर किए बयानबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजभवन पहुंचे थे. बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी दौरान पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए सीएम की भाषा को सरपंच स्तर का बता दिया.