रायपुर:किसानों ने पिछले 12 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. किसान कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. किसानों के बुलाए बंद को कांग्रेस का समर्थन देने पर रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों का सिर्फ उपयोग किया जा रहा है. इस दौरान वह राहुल गांधी पर जमकर बरसे.
रमन का राहुल गांधी पर तंज रमन सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'आलू से सोना बनाने वाले, किसानों की पीड़ा क्या समझेंगे' ? इस दौरान उन्होंने यूपीए का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में जितनी पार्टियां शामिल थी, उस दौरान उन सभी ने कृषि कानून को अपना समर्थन दिया था. कांग्रेस के घोषणा पत्र 2019 में कृषि बिल को शामिल किया गया है. बावजूद इसके अब कांग्रेस विरोध कर रही है.
कृषि कानून को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दिया स्थान पढ़ें: घोटाले की जांच करने पहुंचे अधिकारियों के बर्ताव से ग्रामीण नाराज, जांच कर्मियों को खदेड़ा
कांग्रेस अस्तित्व बचाने के लिए समर्थन कर रही
रमन सिंह ने कहा कि दोनों मुद्दों को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. क्या कांग्रेस के लोग इसका जवाब देंगे. शरद पवार जो किसानों के लिए बात करते हैं, वे खुद स्टेट एपीएमसी एक्ट में संशोधन करने की बात करते हैं. कांग्रेस ने जिन बातों का जिक्र किया है, उसका ही मजाक उड़ा रहे हैं. इस दौरान रमन सिंह ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया.
रमन सिंह ने विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया पढ़ें: SPECIAL: कोरोना से इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर पड़ा ठप, कई कंपनियां हुईं बंद
छत्तीसगढ़ में अन्नदाता कर रहे आत्महत्या
रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसानों का उपयोग कर रही है. किसानों में कानून को लेकर भ्रम है. किसानों ने आन्दोलन के कारण पूरी सड़क को बंधक बनाकर रखा है. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में किसान की आत्महत्या मामले में भूपेश सरकार को घेरा. रमन सिंह ने कहा कि डोंगरगांव में एक किसान ने आत्महत्या कर लिया. किसान कर्ज से परेशान हैं. रमन ने कांग्रेस समेत सभी दूसरे दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के बीच लोगों ने भ्रम फैलाया है. जिससे किसान आंदोलनरत हैं. केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों के हित के लिए काम कर रही है.