रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. रमन ने कहा कि चाय-कॉफी पीने से बस्तर का विकास नहीं हो सकता है. बस्तर का विकास केंद्र सरकार कर रही है. बस्तर के लिए रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है. दल्लीराजहरा से जगदलपुर तक रेलवे लाइन के लिए 700 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा गया है. यानी आने वाले समय में बस्तर का विकास होगा. जगदलपुर से लेकर रायपुर और छत्तीसगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी, जिससे आयरन ओर और वहां के वनोपज की कीमतों की वृद्धि होगी. पूरे देश की कनेक्टिविटी बस्तर से भी बढ़ेगी. यह प्रधानमंत्री का विजन है. इसे विकास कहते हैं.
8 से 10 लाख रजिस्टर्ड किसानों से अबतक धान खरीदी नहीं
रमन सिंह ने कहा कि अब भी 8 से 10 लाख रजिस्टर्ड किसान ऐसे हैं, जो धान नहीं बेच पाए हैं. हम लोगों ने धान खरीदी तारीख बढ़ाने की मांग इसलिए नहीं किया था कि 2 दिन बढ़ाओ और 10 दिन बढ़ाओ. हम लोगों ने मांग इसलिए किया था कि जितने भी रजिस्टर्ड किसान है, उनका धान खरीदा जाए. सरकार को उनके धान की खरीदी की व्यवस्था करनी चाहिए. उसके बाद भी अगर यह भाग रहे हैं तो यह किसानों के साथ बेईमानी है.
राहुल गांधी ने ली बस्तर कॉफी की चुस्की, कहा विदेशों में भी जाए बस्तर काफी का स्वाद