छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अफसरों पर फिर बरसे रमन, कहा- कॉन्ट्रैक्ट पर आए अधिकारी मनमानी और करप्शन में लिप्त - कवर्धा में बीजेपी का कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए रमन सिंह कॉन्ट्रैक्ट पर आए अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. अधिकारियों को लगता है कि जब तक अनुबंध है, तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा.

raman singh targets chhattisgarh officers and govermemt over kawardha issue
रमन सिंह

By

Published : Dec 19, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 2:02 PM IST

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर अधिकारियों पर बरसे. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अजीब तमाशा चल रहा है. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशन देकर कॉन्ट्रैक्ट पर अफसरों की पोस्टिंग हो रही है. कवर्धा में कार्यक्रम की जगह बदलने के बाद रमन सिंह ने कहा था कि अधिकारियों को सरकार के तलवे चाटने की जरूरत नहीं है.

अफसरों पर फिर बरसे रमन

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए रमन सिंह ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर आए अधिकारियों को लगता है कि जब तक अनुबंध है, तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा. यही वजह है कि कॉन्ट्रैक्ट पर आए हुए अधिकारी अपने इलाकों में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. प्रदेश के तमाम जिलों में रेत तस्करी, लूट, अपराध जैसी घटनाएं हर रोज हो रही हैं.

पढ़ें : अधिकारियों पर बरसे रमन सिंह , तो सीएम बघेल ने बीजेपी को याद दिलाया 15 साल का शासन

क्या है पूरा मामला ?

केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर शुक्रवार को बीजेपी की किसान महापंचायत का आयोजन कवर्धा में होना था. महापंचायत के पहले जगह को लेकर विवाद हो गया था. कार्यक्रम से एक दिन पहले इजाजत देने के बाद जिला प्रशासन ने स्थल बदलने का नोटिस बीजेपी ऑफिस में चस्पा कर दिया था. पहले कार्यक्रम की इजाजत गांधी मैदान में मिली थी और बीजेपी ने फीस जमा करने के साथ सारी तैयारी कर ली थी. बाद में एसडीएम ने कार्यक्रम गांधी मैदान की जगह राजीव गांधी पार्क में करने का नोटिस भेजा था. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को शामिल होना है. सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को शामिल होना था.

पढ़ें: कवर्धा: बीजेपी की किसान महापंचायत से पहले विवाद, SDM ने पहले दी इजाजत फिर बदल दी जगह

पढ़ें : भूपेश सरकार लिकर, लैंड, सैंड और कोल माफियाओं की सरकार: पूर्व CM रमन सिंह


रेप के मामलों को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

कवर्धा में युवती से गैंगरेप के मामले पर अपराधियों की गिरफ्तारी ना होने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी रमन सिंह बरसे. रमन सिंह ने कहा कि कवर्धा में बलात्कार के अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं का जा रही है. अधिकारी आरोपियों को जेल में डालने के लिए तैयार नहीं हैं. अपराधियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस केवल अपराधियों को बचाने का काम कर रही है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details