रायपुर: रमन सिंह ने अपने बयान में कहा" भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं की हत्या हो गई है और इस हत्या के बाद सरकार हाथ में हाथ धरे बैठे रही और कोई कदम नहीं उठाया.भाजपा के जितने पूर्व विधायक और पूर्व सांसद वरिष्ठ नेतागण हैं जिन्हें क्षेत्र में घूमना पड़ता है उनकी सुरक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म कर दी गई. यहां तक कि जब वे अपनी सुरक्षा खतरे के बारे में जानकारी लिखकर देते हैं तो उनकी बातों को नहीं सुना जाता. .नारायणपुर की घटना में जब मैं उनसे स्पष्ट रूप से मिलने गया था तब पता चला कि उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी और शंका जाहिर की थी लेकिन यहां की पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाई और अब एनआईए को जांच के लिए पत्र लिख रहे हैं."
रमन सिंह ने आगे कहा " महीनेभर में बस्तर में भाजपा के चार नेताओं की हत्या कर दी गई. इस साल चुनाव होने है. बस्तर में भाजपा सक्रिय हो गई है. जिससे कांग्रेस बेचैन हो गई हैं. ये कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है. भाजपा कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करने कांग्रेस ऐसा कर रही हैं. "
Chhattisgarh DGP बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या मामले में डीजीपी ने एनआईए को पत्र लिखा