रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए थे. जिनमें वो अब तक खरी नहीं उतर पाई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता मिलते ही युवाओं को दरकिनार कर दिया है.
रमन सिंह ने कहा कि 'चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करने वाली कांग्रेस सरकार आज तन-मन-समर्पण कर शराब बिक्री करने में लगी हुई है'. उन्होंने भूपेश सरकार से सवाल किया है कि 'क्या हुआ तेरा वादा? वो गंगाजल वाली कसम, वो नवा छत्तीसगढ़ का इरादा?'
पढ़ें: युवा सुसाइड करने को मजबूर, सीएम को इसकी चिंता करनी चाहिए : रमन सिंह
हाथ में गांगा जल लेकर खाई थी कसम
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सत्ता में आने से पहले गंगा जल हाथ में लेकर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने, छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर प्रदान करने की कसम खाई थी, जिनमें वो खरी नहीं उतरी है.