रायपुर: नान घोटाला मामले में सीएम भूपेश बघेल के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि "जब किसी चहेतों के यहां पड़ रहे ईडी के छापों पर मुख्यमंत्री बघेल की नजर रहती है, तो ईडी की बाकी कार्रवाई कैसे दिखेगी?. आज छत्तीसगढ़ की पहचान ईडी और सीडी बन चुकी है. पूरे तथ्य नान मामले में बयान देते समय आपके सामने नहीं रखे गए." डॉ रमन सिंह ने कहा कि "कैसे सीएम हैं, जिसको प्रदेश में जारी ईडी के इनवेस्टीगेशन की भी इनफॉरमेशन नहीं रहती. उन्होंने ही नान मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ईडी से जांच की मांग की थी."
"पीएम को करना चाहिए धन्यवाद":डॉ रमन सिंह ने कहा कि "नान मामले के मुख्य आरोपी आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा पर 9 जनवरी 2019 को ईडी ने केस रजिस्टर्ड किया. 13 मार्च 2020 को समन भेजा गया. तीन बार दोनों को दिल्ली बुलाया गया. फिर अपील करने पर जमानत मिली. उन्हें इसके लिए पीएम का धन्यवाद देना चाहिए कि, उनके पत्र पर संज्ञान लेकर जांच को आगे बढ़ाया गया. केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है. अब इसमें शक करने की गुंजाइश नहीं, अब उनको संतोष होना चाहिए."