रायपुर: केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का आठ साल का शासन केंद्र में पूरा हुआ. इस उपलक्ष्य में बीजेपी पूरे देश में 1 जून से 14 जून तक अभियान चला रही है.रायपुर के एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में अभियान को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी. इस दौरान पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "केंद्र में कांग्रेस का सूरज अस्त हो रहा है.
कई राज्यों से हुआ कांग्रेस का सफाया: साल2014 के बाद से कांग्रेस का उन राज्यों से सफाया हो गया जहां उनका अस्तित्व था" राज्यसभा चुनाव पर रमन सिंह ने कहा कि "भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ की बड़ी बातें करते हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक भी योग्य व्यक्ति नहीं मिला. जिसको वो राज्यसभा में भेज सकें."
कई राज्यों से हुआ कांग्रेस का सफाया: रमन सिंह कांग्रेस का सूरज हो रहा अस्त : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "केंद्र में कांग्रेस का सूरज अस्त हो रहा है. राहुल गांधी को यह कंफ्यूजन है कि भारत राष्ट्र है कि नहीं. साल 2014 के बाद से कांग्रेस का उन राज्यों से सफाया हो गया जहां उनका अस्तित्व था. देश में कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि कई राज्यों में यह नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थिति में भी नहीं हैं. 2014 से अब तक अलग-अलग राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 608 सीटों में से सिर्फ 65 सीटें ही कांग्रेस ने जीती है"
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश की दिल्ली में नहीं है अहमियत -रमन सिंह
कांग्रेस पीके को लेकर आए थे वो भी कांग्रेस छोड़कर भाग गए: रमन सिंह रमन के कहा "कांग्रेस का चिंतन शिविर इतना होने लगा है की चिंता होने लगी है. यह पीके को लेकर आए थे वह भी इन लोगों को छोड़कर भाग गया. उसे लगा होगा कि कांग्रेस को प्रशिक्षण नहीं दिया जा सकता" रमन सिंह ने कहा " 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए कांग्रेस को उसमें मुंह की खानी पड़ी है. कांग्रेस की स्थिति अभी ऐसी हो गई है कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बनाने की स्थिति में नहीं है.
कांग्रेस की स्थिति खराब : छत्तीसगढ़ की जनता आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. डॉ रमन सिंह ने कहा "छत्तीसगढ़ में तो राज्यसभा की सीटें थी भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ की बड़ी बात करते हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक भी योग्य व्यक्ति नहीं मिला जिसको वो राज्यसभा में भेज सकें. आने वाले समय में इन सब बातों का असर होगा आज छत्तीसगढ़िया अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।"
ये भी पढ़ें:रमन सिंह का बघेल सरकार पर तंज, कहा- इसलिए छ्त्तीसगढ़ में गिर रहा शिक्षा स्तर
नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों का किया कल्याण : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल पूरा होने पर बीजेपी सेवा , सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में इसे मना रही है. देशभर में लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में भी 1 जून से 14 जून तक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई कीर्तिमान रचे हैं. कोरोना के वक्त देश ने स्व निर्मित वैक्सीन बनाई. 8 साल पहले देश की जनता को राजनीति से भरोसा उठ गया था लेकिन बीते 8 सालों में प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में कई काम किए हैं.