रायपुर:तखतपुर में 50 से अधिकगोवंश की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रमन सिंह ने रोका-छेका और गोधन न्याय योजना पर राज्य सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि गौठानों में न पानी है और न ही चारे की व्यवस्था है. बिलासपुर के तखतपुर में 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत इसी का नतीजा है.
50 से ज्यादा गोवंश को एक कमरे में रोका-छेका योजना के तहत लाकर भखा-प्यासा रख दिया गया. इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जिनके मशेवियों की मौत हुई, उन्हें सरकार को मुआवजा देना चाहिए. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सचेत हो जाए, कागजों की योजना को जमीन पर लाए. रमन सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर के नेताओं को बिना प्रशिक्षण दिए काम पर लगा दिया गया, गायों के लिए न ही चारे और न ही पानी की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि बिलासपुर संभाग में तखतपुर ब्लॉक के ग्राम मेड़पार बाजार में एक जर्जर भवन परिसर में रखे गए 120 में से 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई. 50 से ज्यादा मवेशियों की हालत गंभीर है. यह घटना को प्रदेश सरकार की कलंकपूर्ण कार्यप्रणाली को उजागर कर रही है.