छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों रमन सिंह ने कही इस्तीफा देने की बात

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार को कोयला सहित अन्य मुद्दों को लेकर घेरते हुए ट्वीट किया. इस दौरान रमन सिंह ने इस्तीफा देने की बात कह (Raman Singh targeted Baghel government by tweeting) डाली.

Raman Singh
रमन सिंह

By

Published : Jul 22, 2022, 3:58 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोयला घोटाले और अवैध शराब को लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, " आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं. उसमें ₹1 का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं, मैं रमन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा."

रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर ट्वीट कर साधा निशाना: पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर (Raman Singh targeted Baghel government by tweeting) लिखा, "भूपेश जी, जोर-जोर से चिल्लाने, मुद्दा डाइवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे.आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं, उसमें ₹1 का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं, मैं डॉक्टर रमन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.लेकिन तैयार आप ही रहिए."

रमन सिंह का बघेल सरकार पर निशाना

"मुख्यमंत्री जवाब दें":पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, " बात को जोर-जोर से बोल देने से और डाइवर्ट करने से काम नहीं चलेगा. कोरबा में 25 टन कोयला बेच के जो नगदी इकट्ठा होता है. वह कहां जाता है, रेत की अवैध कमाई का पैसा कहां जाता है, शराब की अवैध बिक्री का हिसाब कौन देखता है. आप इसका जवाब दीजिए. छत्तीसगढ़ की जनता आपसे इस सवाल का जवाब चाहती है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि आप मेरे खिलाफ किसी भी मामले में ₹1 का भी कोई प्रमाण इकट्ठा कर लें तो डॉक्टर रमन सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा देने के लिए तैयार रहेगा."

यह भी पढ़ें:ईडी रमन सिंह पर लगे आरोपों की जांच क्यों नहीं करती : भूपेश बघेल

सोनिया गांधी को लेकर किया कटाक्ष: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा " आप कहते हैं कि सोनिया गांधी का ईडी के सामने का बयान सार्वजनिक होना चाहिए, मीडिया के सामने आना चाहिए. आपसे मैं प्रश्न पूछना चाहता हूं, सुप्रीम कोर्ट में जो ईडी ने पूछताछ की है, उसकी रिकॉर्डिंग जमा है. आप सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करेंगे कि उस पूछताछ को सार्वजनिक कर दिया जाए. बातों को घुमाने से कुछ नहीं होगा. छत्तीसगढ़ की जनता जान गई है कि छत्तीसगढ़ में क्या हालत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details