रायपुर:महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. शिवसेना के ही एक सिपाही एकनाथ शिंदे ने कथित रूप से पार्टी से बगावत कर दिया. वे कुछ विधायकों के साथ गायब हो गए हैं. उनके साथ इतने विधायक बताए जा रहे हैं, जिससे महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो सकता है. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी कोहराम को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा "पहले से ही महाराष्ट्र में असंतोष काफी था और अब यह सामने आ रहा है. महाराष्ट्र की सरकार पर वहां के विधायक को भरोसा नहीं रहा."
जानें महाराष्ट्र की राजनीति में हो रहे उथल-पुथल को लेकर रमन ने क्या कहा ?
डॉ. रमन सिंह ने महाराष्ट्र के सियासी संकट पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पर वहां के विधायकों को भरोसा नहीं है.
यह भी पढ़ें:मोर महापौर मोर द्धार से खत्म होगी रायपुरवासियों की समस्या, मोर रायपुर एप भी हुआ लॉन्च !
महाराष्ट्र की सरकार पर वहां के विधायकों को भी नहीं है भरोसा:पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा "पहले से ही महाराष्ट्र में असंतोष काफी था और अब यह सामने आ रहा है. महाराष्ट्र की सरकार पर वहां के विधायकों को भरोसा नहीं रहा. वो गुजरात के सूरत में बैठक ले रहे हैं. फिलहाल महाराष्ट्र की स्थिति देखकर लग रहा है कि वहां की राजनीति में एक बहुत बड़ा उथल-पुथल होने वाला है. महाराष्ट्र में सरकार की स्थिति डगमगा रही है."
महाराष्ट्र की सत्ता पर हिस्सेदारी का झगड़ा:पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा "सत्ता की भागीदारी में सिद्धांतों को छोड़कर जब स्वार्थपूर्ण बंटवारा होता है तो इस तरह की स्थिति देखने को मिलती है. अभी जो महाराष्ट्र की राजनीति में देखने को मिल रहा है, यह हिस्सेदारी का झगड़ा है. ऐसे गठबंधन का हश्र यही होता है."