रायपुर: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में निर्वाण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. डॉ रमन सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जब संबिधान बना रहे थे. तो इस बात को लेकर मतभेद हुआ कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया जाए. इस कानून के प्रबल विरोधी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे. अब जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त किया.
भीमराव अंबेडकर ने उस समय पंडित जवाहरलाल नेहरू और संविधान निर्माण समिति का विरोध किया था. उन्होंने अब्दुल्ला से कहा था कि, 'यदि 370 आप संविधान में डालते हैं तो जम्मू कश्मीर का विकास रुक जाएगा. इसलिए मैं इसका विरोध करता हूं. इसका विरोध उस समय अंबेडकर के साथ-साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी किया था'.