रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं, व्यापारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान तेज है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में आईटी कार्रवाई पर मोदी सरकार को घेरा. इस मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि 'इतनी बौखलाहट क्यों है, मुझे समझ नहीं आ रहा. यहां 69 विधायक हैं और 4-5 अधिकारियों के यहां छापा पड़ने से ऐसी छटपटाहट क्यों, और किसके लिए हो रही है? यह मैं नहीं समझ पा रहा. मैने इतनी बौखलाहट कभी नहीं देखी. यहां से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस हिल गई है.'
उन्होंने कहा कि, 'इस प्रश्न का जवाब नहीं मिल पा रहा है कि अधिकारियों के घर छापा मारने से सरकार को कैसे खतरा पड़ रहा है. शहर के अधिकारियों के खिलाफ यदि भ्रष्टाचार के आरोप में आईटी विभाग जांच कर रही है, तो सरकार को इसमें क्या हो रहा है. यदि किसी के पास अघोषित संपत्ति मिलती है, तो उस पर केस बनेगा.आईटी का छापा तो एक सामान्य प्रक्रिया है.'
'कई बार की गई छापे की कार्रवाई'