छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभिभाषण में राज्यपाल से पूरी तरीके से असत्य वाचन कराया गया: रमन सिंह - अभिभाषण

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने राज्यपाल की ओर से पढ़े गए अभिभाषण पर कहा कि इसमें छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कुछ नहीं है.

रमन सिंह
रमन सिंह

By

Published : Feb 24, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 5:45 PM IST

रायपुर : विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण हुआ है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अभिभाषण में पढ़े गए वचन को असत्य ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से पूरी तरीके से असत्य वाचन कराया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का बयान

डॉ. रमन ने कहा कि, 'राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ नहीं था. न राज्य के लिए नया कोई विजन था, न ही कार्य योजना थी. इसमें सिर्फ और सिर्फ पुरानी योजना को रिपीट किया गया है. अभिभाषण में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बातें होनी थी, उसका पूर्णता अभाव रहा'.

छत्तीसगढ़ विधानसभा की तस्वीर

बात दें कि विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और सत्र के शुरुआत के साथ ही हंगामे भी देखने को मिलने लगे. पक्ष-विपक्ष अब एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं, जहां एक ओर विपक्ष जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details