छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों की चिंता करें, उनको केंद्रीय मंत्रियों की चिंता की जरूरत नहीं :रमन सिंह - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह का बयान

केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री रेणुका सिंह पर सीएम बघेल के बयान के बाद सियासी घमासान तेज है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मामले में सीएम बघेल पर पलटवार किया है.

रमन सिंह का सीएम भूपेश पर पलटवार

By

Published : Nov 10, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 5:04 PM IST

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल के केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह पर दिए गए बयान पर रमन सिंह ने कटाक्ष किया है. रमन सिंह ने कहा है कि, 'मंत्री रेणुका सिंह अपने राज्य मंत्री के दर्जे से बहुत बड़ी भूमिका पूरे देश में निभा रही हैं. उनकी चिंता मुख्यमंत्री क्यों कर रहे हैं? वह अपनी चिंता कर ले और अपने मंत्रियों को संभाल ले वही बहुत है. वह सब की फाइलों की चिंता क्यों कर रहे हैं यह समझ के परे है.'

रमन सिंह का सीएम भूपेश पर पलटवार

रेणुका ने सीएम बघेल पर साधा था निशाना
बीते दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा था. रेणुका सिंह ने कहा था कि 'मैंने देखा है जब भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब से लगातार ऐसी नौटंकी करते आए हैं'. रेणुका सिंह यहीं नहीं रुकी इसके बाद भी उन्होंने कहा था कि 'भूपेश बघेल की नौटंकी करने की आदत है. आज भी उनकी जिद है कि मोदी जी को झूका दूंगा, लेकिन वो जो सोच रहे हैं वो गलत है.' इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा था कि 'कांग्रेस को सोच समझकर घोषणा करनी चाहिए थी, घोषणा की है, तो उसे ये अब पूरा करें, लेकिन सड़क के रास्ते दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं.'

पढ़ें- रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश को बताया नौटंकीबाज, लगाया युवाओं के साथ छल करने का आरोप

सीएम बघेल का बयान
आपको बता दें कि रेणुका के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा था कि , 'रेणुका सिंह को ,ना तो कैबिनेट की बैठक में बुलाया जाता है और ना ही उन तक कोई फाइल पहुंचती है. ऐसे में उनसे सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है.'

Last Updated : Nov 10, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details