छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सीएम फाइनल नहीं, विधायक दल से रायशुमारी करके पर्यवेक्षक लेंगे फैसला : रमन सिंह - भूपेश बघेल

CM Name Is Not Final In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सीएम के चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.जो रायपुर आकर वन टू वन विधायकों से रायशुमारी करेंगे.इसके बाद सीएम का नाम केंद्रीय समिति के सामने रखा जाएगा.पूर्व सीएम रमन सिंह के मुताबिक अभी तक किसी का भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. Chhattisgarh New CM Name

Chhattisgarh New CM Name
छत्तीसगढ़ में सीएम फाइनल नहीं

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 3:00 PM IST

छत्तीसगढ़ में सीएम फाइनल नहीं,रमन बोले सभी रेस में

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सीएम के चुनाव को लेकर बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है.जिसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, अर्जुन मुंडा और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम छत्तीसगढ़ आएंगे. ये तीनों ही नेता नवनिर्वाचित विधायकों से रायशुमारी करने के बाद दिल्ली प्रस्थान करेंगे.जहां पर केंद्रीय समिति के सामने सीएम पद का नाम ऐलान होगा.

अभी सीएम का नाम फाइनल नहीं :वहीं बीजेपी से सीएम फेस को लेकर लेकर डॉ रमन ने कहा कि अभी किसी का भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशविरा नहीं होगा. तब तक कहना मुश्किल है, अभी सभी नाम चर्चा में है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर डॉ रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीतेंगे, इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

ईवीएम गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस पर पलटवार : वहीं कांग्रेस के कई नेता छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार की वजह ईवीएम को मान रहे हैं.जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हैं. ईवीएम पर भूपेश बघेल के बयान पर डॉ रमन ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा कि जहां कांग्रेस जीतती है. वहां चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती. जहां कांग्रेस पीट जाती है. वहां इन्हें शंका, कुशंका होने लगती है. बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं, बीजेपी निष्पक्ष है.नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ईवीएम से किसी को कोई दिक्कत नहीं है,यह हार का बहाना ढूंढते हैं. बीजेपी कभी हार और जीत में कारण नहीं ढूंढती है.

छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान हर किसी के दिल में :इसके अलावा रमन सिंह ने बीजेपी के पोस्टर में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर ना होने पर भी बयान दिया है. रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति सम्मान राजनीतिक पार्टी की सीमा से हटकर है.छत्तीसगढ़ के लोगों के मन में छत्तीसगढ़ महतारी का स्थान है.

Chhattisgarh CM Face Live Update बीजेपी पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान, जल्द होगा सीएम का ऐलान
तीन राज्यों में हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ पर रहेगा ज्यादा फोकस
Chhattisgarh New CM Update छत्तीसगढ़ सीएम के लिए रेणुका सिंह का नाम हुआ फाइनल ! जेपी नड्डा से की मुलाकात


ABOUT THE AUTHOR

...view details