छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंतूराम को बीजेपी से बाहर निकालने विक्रम उसेंडी जल्द लेंगे निर्णय : रमन सिंह - दंतेवाड़ा उपचुनाव पर रमन

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार के कई मुद्दों पर तंज कसा. वहीं मंतूराम पवार मामले में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उन्हें पार्टी से बाहर निकालने जल्द ही निर्णय लेंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह

By

Published : Sep 10, 2019, 12:04 AM IST

रायपुर: सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा की बैठक हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार के कई मुद्दों पर तंज कसा.

रमन सिंह का बयान

रमन सिंह ने कहा कि, 'वार्डों के परिसीमन को लेकर हम कोर्ट तक जाएंगे. दंतेवाड़ा उपचुनाव के समय अंतागढ़ टेपकांड को उछालकर विपक्ष को खत्म करने की साजिश है.

रमन ने दागे सवाल-

  • उन्होंने कहा कि, 'दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्हें लगता है कि रमन सिंह को निशाना बनाया जाए, जिससे आने वाले दिनों में कोई दिक्कत ही न हो. इस पूरे मामले में कांग्रेस सरकार की मंशा साफ नजर आ रही है.'
  • मंतूराम पवार मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस की तरफ से ED में की गई शिकायत पर रमन सिंह ने कहा कि, 'जब मंतूराम खुद कह रहा है कि उसे एक रुपये भी नहीं मिला, तो शिकायत कैसी? जिसने केस बनाया है, उसकी भूमिका को ही खत्म करने का काम कर रहे हैं.'
  • 'जिस तरह का कृत्य मंतूराम ने किया है, इससे उनका बीजेपी में रहने का सवाल ही खत्म हो जाता है और प्रदेश अध्यक्ष इस पर जल्द निर्णय लेंगे.'
  • 'यह विपक्ष को परेशान करने की साजिश है, विपक्ष को परेशान किया जा सकता है, लेकिन खत्म नहीं किया जा सकता.'
  • 'यह मामला कोर्ट में है. कोर्ट में ही सारे विषय आएंगे. अचानक से 5 साल बाद उसे दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई, दिव्य दृष्टि से मिली और रातो-रात उसने अपना बयान बदल दिया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details