रायपुर: रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की पहली कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में आर्थिक मोर्चे पर सरकार को विफल बताने और घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम ठप है. राज्य सरकार को ढाई साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. साथ ही आर्थिक कु-प्रबंधन की वजह से पूरा छत्तीसगढ़ आज दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाख आवास पिछले साल और आने वाले एक साल में जो बनने थे, उसके लिए 10 हजार करोड़ की राशि सरकार नहीं जुटा पाई है. ऐसे में आवास के इंतजार में बैठे हितग्राहिओं को कैसे मकान उपलब्ध होंगे. राज्य सरकार के पास केंद्र सरकार का पैसा तो पहुंच गया लेकिन राज्य सरकार का 40% ग्रांट है, वह नहीं मिला है. जिसकी वजह से 11 लाख आवास बनाने का काम बंद पड़ा है.