छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से छत्तीसगढ़ दिवालियापन की राह पर: रमन - raman singh said Chhattisgarh

रायपुर में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में शामिल हुए रमन सिंह और धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार की वजह से आज छत्तीसगढ़ दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है.

Raman Singh - Dharamlal Kaushik
रमन सिंह- धरमलाल कौशिक

By

Published : Aug 29, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 5:16 PM IST

रायपुर: रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की पहली कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में आर्थिक मोर्चे पर सरकार को विफल बताने और घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कर्ज में डूबा छत्तीसगढ़- बीजेपी

रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम ठप है. राज्य सरकार को ढाई साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. साथ ही आर्थिक कु-प्रबंधन की वजह से पूरा छत्तीसगढ़ आज दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाख आवास पिछले साल और आने वाले एक साल में जो बनने थे, उसके लिए 10 हजार करोड़ की राशि सरकार नहीं जुटा पाई है. ऐसे में आवास के इंतजार में बैठे हितग्राहिओं को कैसे मकान उपलब्ध होंगे. राज्य सरकार के पास केंद्र सरकार का पैसा तो पहुंच गया लेकिन राज्य सरकार का 40% ग्रांट है, वह नहीं मिला है. जिसकी वजह से 11 लाख आवास बनाने का काम बंद पड़ा है.

बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव को कहा- होशियार आदमी, बाबा ने कुछ इस तरह दिया जवाब

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि आज जो सारा इन्फ्राट्रक्चर दिख रहा है. वह रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते ही बना है. ट्रिपल आईटी से लेकर आईआईएम तक, पूरे छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बीजेपी की सरकार में हुआ है. जब रमन सिंह की सरकार थी उस वक्त किसान खुश थे. लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद में हम लगातार देख रहे हैं छत्तीसगढ़ कर्जे में डूब रहा है. यदि सरकार रही तो छत्तीसगढ़ को डूबने से कोई नहीं बचा सकता. कोई ऐसी ताकत नहीं जो छत्तीसगढ़ को डूबने से बचा ले.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आए दिन भूपेश सरकार कर्जा ले रही हैं. ढाई साल के अंदर सरकार 36,000 करोड़ से ज्यादा का कर्जा लिया जा चुका है. इस सरकार में ना कोई मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. ना ही कोई ट्रिपल आईटी ना ही कोई आईआईएम बना है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details