छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डॉ रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, निर्विरोध चुने गए विधानसभा अध्यक्ष - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

Raman Singh Resigns भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रमन सिंह सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं. जिसके बाद डॉ रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. Raipur News

Raman Singh
डॉ रमन सिंह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 7:42 AM IST

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम से जारी किया है. दरअसल, डाॅ रमन सिंह सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं, इसलिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है.

रमन सिंह ने पत्र में क्या लिखा: जेपी नड्डा को भेजे इस त्यागपत्र में डॉ रमन ने लिखा है कि "वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूं, लेकिन बीजेपी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है. अतः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मेरा त्यागपत्र सादर प्रस्तुत है, कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार किया जाए."

सर्वसम्मति से चुने गए विधानसभा अध्यक्ष: रविवार को ही डॉ रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया. जिसके बाद डॉ रमन सिंह को पक्ष और विपक्ष के सहमति से विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर डॉ रमन सिंह ने पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों का आभार जताया. उन्होंने कहा, "90 विधायकों के संरक्षक के नाते इस नई जिम्मेदारी पर मेरा पूरा प्रयास होगा कि बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और प्रदेश के हित के हर मुद्दे विधानसभा के पटल पर उठे."

संगठन के सभी शीर्ष नेताओं का जताया आभार: डॉ रमन सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "आज जब छत्तीसगढ़ भाजपा ने मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है, तब 5 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर सेवा करने के उपरांत आज मैंने इस पद से अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया है. मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए मैं संगठन के सभी शीर्ष नेताओं का आभारी रहूंगा."

रमन सिंह का छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन, रामविचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्री की रेस में कौन शामिल ?
छत्तीसगढ़ में विकसित भारत योजना ने पहले दिन से पकड़ी रफ्तार, सीएम विष्णुदेव साय ने इसे बताया मील का पत्थर
Last Updated : Dec 18, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details