छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'18 महीने से सिर्फ जन घोषणा पत्र पढ़ने का काम हो रहा है, रमन सिंह का काम गिनने में 2 घंटे लग जाएंगे' - छत्तीसगढ़ कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में सियासत उबाल पर है, लगातार पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान रमन सिंह पर जमकर हमला किया था. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है.

Former CM Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

By

Published : Jul 7, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 6:56 PM IST

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ मंत्रियों को काम मिल गया है. रमन सिंह ने कहा कि जो सत्ता में हैं, जिन्हें जांच करानी चाहिए वो हमसे सवाल कर रहे हैं. 2000 से 2003 तक जो कांग्रेस सरकार थी, उस पर विधायकों की खरीदी का आरोप है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर किया पलटवार

रमन सिंह की बड़ी बातें

  • रमन ने कहा कि भाजपा ने 5 हजार करोड़ के बजट को 50 हजार करोड़ तक पहुंचाया.
  • हमने शिक्षाकर्मियों को 45 हजार और 35 हजार का वेतन दिया. उनको परमानेंट नौकरी दी.
  • 2003 से 2018 तक ही बड़े पैमाने में पुलिस की भर्तियां हुईं.
  • किसानों से धान खरीदी की व्यवस्था की गई. ऑन लाइन पीडीएस सिस्टम डेवलप किया.
  • निःशुल्क नमक देने की व्यवस्था हुई.
  • नि:शुल्क चरण पादुका की व्यवस्था की.
  • 16 जिलों से 27 जिले बनाए.
  • आईआईएम, आईआईटी, नेशल लॉ यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाएं छत्तीसगढ़ आईं.
  • बस्तर के दूरांचल इलाकों में एजुकेशन हब बनाने का काम किया.
  • रमन सिंह जब बात करता है तो पूरे कागज के साथ बात करता है.
  • 15 साल की सरकार के बारे में बात करने के लिए 2 घंटे कम पड़ जाएंगे.
  • संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर रमन सिंह ने कहा कि सरकार के मंत्री कहते हैं कि हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. उच्च न्यायालय ने नियुक्ति का निर्देश नहीं दिया तो सम्मान किस बात का.

पढ़ें:बघेल के ब्लू प्रिंट के बदले रमन का ब्लैक प्रिंट लेकर आई कांग्रेस, गिनाए घोटाले, लगाए आरोप

बता दें सुबह हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा के 15 घोटाले गिनाए. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'अभी लगातार15 साल की नाकामियों के नायक का धारावाहिक बयान चल रहा है'. पूर्व CM ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है. चौबे ने रमन के कार्यकाल के घोटाले गिनाए थे.

Last Updated : Jul 7, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details