रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ मंत्रियों को काम मिल गया है. रमन सिंह ने कहा कि जो सत्ता में हैं, जिन्हें जांच करानी चाहिए वो हमसे सवाल कर रहे हैं. 2000 से 2003 तक जो कांग्रेस सरकार थी, उस पर विधायकों की खरीदी का आरोप है.
रमन सिंह की बड़ी बातें
- रमन ने कहा कि भाजपा ने 5 हजार करोड़ के बजट को 50 हजार करोड़ तक पहुंचाया.
- हमने शिक्षाकर्मियों को 45 हजार और 35 हजार का वेतन दिया. उनको परमानेंट नौकरी दी.
- 2003 से 2018 तक ही बड़े पैमाने में पुलिस की भर्तियां हुईं.
- किसानों से धान खरीदी की व्यवस्था की गई. ऑन लाइन पीडीएस सिस्टम डेवलप किया.
- निःशुल्क नमक देने की व्यवस्था हुई.
- नि:शुल्क चरण पादुका की व्यवस्था की.
- 16 जिलों से 27 जिले बनाए.
- आईआईएम, आईआईटी, नेशल लॉ यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाएं छत्तीसगढ़ आईं.
- बस्तर के दूरांचल इलाकों में एजुकेशन हब बनाने का काम किया.
- रमन सिंह जब बात करता है तो पूरे कागज के साथ बात करता है.
- 15 साल की सरकार के बारे में बात करने के लिए 2 घंटे कम पड़ जाएंगे.
- संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर रमन सिंह ने कहा कि सरकार के मंत्री कहते हैं कि हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. उच्च न्यायालय ने नियुक्ति का निर्देश नहीं दिया तो सम्मान किस बात का.