छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार के पास सड़क की रिपेयरिंग का भी फंड नहीं : रमन

सड़क में गड्ढ़ों को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया था, जिस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया है.

रमन सिंह

By

Published : Nov 10, 2019, 4:59 PM IST

रायपुर :PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू के सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि PWD मंत्री का गणित कमजोर है. उन्हें सड़क निर्माण के आंकड़े देख लेने चाहिए.

रमन सिंह

पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछाने का जो काम रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ है, वह अपने आप में चमत्कार है. अगर ये सरकार भी कर ले तो हम उनको शुभकामनाएं देंगे, बधाई देंगे. छत्तीसगढ़ में 29 हजार किलोमीटर सड़कें थीं जो 15 वर्षों में 60 हजार किलोमीटर तक हो गई. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहले 1800 किलोमीटर सड़कें थी जो 18 हजार किलोमीटर हो गई.

पढ़ें: 'रमन सिंह के 15 साल के गड्ढों को भरने में हमें वक्त लगेगा'

यदि सभी सड़कों को जोड़ दिया जाए तो उन्हें केवल उन सड़कों के गड्ढे ही पाटने हैं, ये तो वो भी नहीं कर पाएंगे. उनके पास रिपेयरिंग का भी फंड नहीं है. नई सड़क बनाना तो इनके बलबूते की बात ही नहीं है.

बता दें कि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़कों में गड्ढ़ों को लेकर कहा था कि 15 साल के गड्ढ़े हैं, जिन्हें भरने में समय लगेगा. रमन सिंह का किया हुआ गड्ढ़ा है. हमारा किया गड्ढ़ा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details