रायपुर :मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे.
किसानों से निर्ममता के साथ पेश आ रही है सरकार: रमन सिंह - छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र
विधानसभा में बीजेपी के सभी विधायक मंगलवार को काले कपड़े में पहुंचे. इसकी वजह पूछने पर पूर्व सीएम ने ETV भारत को बताया कि 'किसानों के साथ हो रहे अत्याचार का विधायक विरोध कर रहे हैं'.
रमन सिंह
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजय चंद्राकर सहित सभी बीजेपी विधायक काले कपड़ों में सदन पहुंचे. वहीं जेसीसी(जे) सुप्रीमो और मरवाही विधायक अजीत जोगी भी काले कपड़े में नजर आए. ETV भारत को पूर्व मुख्यमंत्री ने काले कपड़े पहनने की वजह बताते हुए कहा कि किसानों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध करने के लिए सभी विधायक काले कपड़े में विधानसभा पहुंचे है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 1:56 PM IST