दुर्ग:पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (Raman singh) दुर्ग जेल पहुंचे हैं. यहां वे कवर्धा हिंसा (Kawardha violence) के मामले में केंद्रीय जेल दुर्ग में रखे गए 77 बंदियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान जिले के भाजपा कार्यकर्ता जेल परिसर में मौजूद है. दुर्ग रवाना होने से पहले रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (Bhupesh baghel) यूपी जाकर 50 लाख रुपए दे रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की पीड़ा वो नहीं समझ पा रहे. यहां पर किसान आत्महत्या कर रहा है, सिलगेर जैसी घटना होती है, लेकिन वहां उनसे कोई मिलने नहीं जाता.उन्होंने कहा कि यूपी में घटना होती तो वहां जाकर 50 लाख रुपए देते हैं. यहां के आदिवासियों के ऊपर गोली चली, 3 लोग मारे गए, पंडो मारे गए, 30-40 लिखित रिकॉर्ड में है. ये उनके लिए पैसा देने के लिए तैयार नहीं है और 50 लाख वहां जाकर बांट रहे हैं सिर्फ और सिर्फ राजनीति किया जा रहा है.
कांग्रेस देश में लड़ रही है अस्तित्व की लड़ाई