रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार के बाढ़ से निपटने की तैयारी पर चुटकी ली है और रायपुर को बिना बारिश की बाढ़ बताया है.
रमन ने भूपेश सरकार पर ली चुटकी, रायपुर को बताया बिना बारिश की बाढ़ - प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर चुटकी लेते हुए रायपुर को बिना बारिश की बाढ़ बताया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमन सिंह ने कहा कि रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जिले का एवरेज रेनफॉल देखा जाए तो 30 प्रतिशत कम है और बांध पूरे खाली है. वहीं बस्तर के 7 जिलों में अच्छी बारिश हो रही है और बाकी सभी जिलों में कम बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि प्रदेश में अच्छी बारिश हो ताकि प्रदेश के किसानों को इससे फायदा हो.
पूर्व सीएम ने कहा कि सावन के मौसम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. यह चिंता का विषय है. सावन में प्रदेशभर में बारिश होती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि एक विकासखण्ड में बारिश है, तो दूसरे विकासखण्ड में बारिश नहीं है. प्रदेश में बारिश होना बेहद जरूरी है.