छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान तस्करों पर हो सख्त कार्रवाई, लेकिन किसानों को न किया जाए परेशान-रमन - CHHATTISGARH NEWS

डॉ. रमन सिंह ने धान खरीदी के अवैध अंतरराज्यीय तस्करी पर प्रतिबंध लगाने वाले नियम को सही माना. उन्होंने सरकार को नसीहत दी कि किसान को बेइमान मत समझिए.

'किसान बेईमान नहीं'

By

Published : Nov 19, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 9:19 PM IST

रायपुर:धान तस्करी पर हो रही कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर अवैध परिवहन हो रहा है, तो क्या चेक पोस्ट काम नहीं कर रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय बॉर्डर पर चौकसी होनी चाहिए, बॉर्डर को सील कर देना चाहिए.

रमन सिंह ने धान तस्करों पर कार्रवाई की मांग की

उन्होंने कहा कि धान के अवैध अंतरराज्यीय तस्करी पर प्रतिबंध लगाने को 'मैं उचित कदम मानता हूं, मैं इसका विरोध नहीं करता'. लेकिन आश्चर्य होता है कि इसकी आड़ में किसानों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से धान को पकड़ने की कार्रवाई हो रही है.

'किसान को न रोका जाए'
उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि, इस समय किसानों के पास विकल्प नहीं है, वह अपना धान 1200-1300 रुपये में बेज रहे हैं. अगर किसान मंडी भी जा रहा है, तो उन्हें रोका जा रहा है. वहीं इस मुद्दे में खिलाफ केस बनाये जा रहे हैं. ये बंद होना चाहिए.

'किसान को बेईमान न समझिए'
वहीं सिंह ने कहा कि 'बॉर्डर पर जितना धान रोकना है, रोक लें, लेकिन किसानों को इतना बेईमान मत समझिए कि, उनके धान को रोककर उनके ही खिलाफ कार्रवाई की जाए.

'सरकार किसान के लिए व्यवस्था करें'
उन्होंने सुझाव देते हुए बताया कि, सरकार ऐसी व्यवस्था कर दे कि किसानों से 50 फीसदी राशि देकर धान ले लिया जाए और जब समर्थन मूल्य में खरीदी का मौका आए तो बाकी रकम बाद में दे दिया जाए.

Last Updated : Nov 19, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details