छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन का निर्वाचन आयोग पर आरोप, कहा- कलेक्टर ने निभाया कांग्रेस जिलाध्यक्ष का रोल - जिला प्रशासन

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में देवती कर्मा के जीत को लेकर रमन सिंह ने दंतेवाड़ा के कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा के कलेक्टर ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की तरह काम किया.

रमन का निर्वाचन आयोग पर आरोप

By

Published : Sep 27, 2019, 6:58 PM IST

रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. रमन ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में पूरा प्रशासनिक तंत्र कांग्रेस के साथ था.

रमन का निर्वाचन आयोग पर आरोप

पढ़ें : दंतेवाड़ा में कांग्रेस की साख जा रही है इसलिए मुझे नहीं जाने दे रहे'

इस दौरान रमन ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा को कई सभाओं में जाने से रोका गया, लेकिन कांग्रेस को किसी ने नहीं रोका, उनके लिए कहीं कोई परेशानी नही आई. जिला प्रशासन ने कांग्रेस का साथ दिया. दंतेवाड़ा के कलेक्टर ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की तरह काम किया.

चित्रकोट सीट भाजपा की होगी : रमन सिंह
वहीं उन्होंने कर्मा के जीत को लेकर कहा कि जीत तो जीत होती है, इसलिए मैं देवती कर्मा को जीत की बधाई देता हूं. साथ ही रमन सिंह ने चित्रकोट चुनाव को लेकर चुनौती देते हुए कहा कि उपचुनाव से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने हमारी सीट ली है, हम चित्रकोट में उनकी सीट लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details