छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सार्वजनिक होनी चाहिए झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच रिपोर्टः धरमलाल - National President JP Nadda

भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक (BJP National Working Committee Meeting) आज दिल्ली में आयोजित की गई. वर्किंग कमिटी की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण उद्वबोधन हुआ. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया.

धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

By

Published : Nov 7, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Nov 8, 2021, 6:09 AM IST

रायपुर: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Working Committee Meeting) में शामिल होने के लिए रमन सिंह (Raman Singh) दिल्ली में हैं. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Working Committee Meeting) आज दिल्ली में आयोजित की गई. वर्किंग कमिटी की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण उद्वबोधन हुआ. बैठक सेमी वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह भी बैठक में शामिल हुए.

झीरम आयोग की रिपोर्ट पर सियासी बवाल

दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP national working committee meeting) का उद्देश्य पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 7 साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित रहा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ. इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्घाटन भाषण हुआ. साथ ही प्रधानमंत्री का विदेश प्रवास, कुछ पुस्तकों का विमोचन और इस दृष्टिकोण से कोरोना काल में किए गए कार्य, आर्थिक रूप से मजबूती के साथ वैश्विक स्तर पर भारत की तस्वीर आदि विषयों पर चर्चा की गई.

पार्टी को मिला यह मुकाम है जन-जुड़ाव का परिणाम

इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया. कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक के समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है.

उन्होंने आने वाले समय में भाजपा की कार्यनीति को बनाने के लिए एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया. कहा कि कार्यकर्ताओं को सामान्य आदमी की मन के विश्वास का सेतु बनना चाहिए. पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर और अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है. भाजपा कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है. पार्टी जिन मूल्यों को लेकर चली है, उसमें सेवा, संकल्प और समर्पण जुड़ा है. कोई एक परिवार के साथ जुड़कर नहीं.

पार्टी की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए और कड़ी मेहनत व परिश्रम के कारण हम आगे बढ़े हैं. भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है. कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में इसी विश्वास और अपनत्व को लेकर चलना होगा.

पेसा एक्ट लागू है लेकिन नियम चिन्हांकित नहीं: टीएस सिंहदेव

'झीरम घाटी' नक्सली हमले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का सुझाव

'झीरम घाटी नक्सली हमला' (jhiram ghati naxalite attack) को लेकर राज्यपाल को सौंपे गए प्रतिवेदन (report to the governor) और इस पर कांग्रेस में खलबली के जवाब में नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) ने कहा कि इसमें इतना आग बबूला होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार को इसमें कोई इतना प्रश्न खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है. ना आग बबूला होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उसमें है क्या और जिस प्रकार से कांग्रेस आग बबूला हो रही है. शायद उनके कुछ जानकारी में हो. मैं मांग करता हूं कि उसको सार्वजनिक प्रकाशित करना चाहिए कि कौन-कौन से महत्वपूर्ण बिंदु उसमें आए हैं?

सीएम करते हैं 'झीरम घाटी' पर राजनीति

कांग्रेस के उस पर आपत्ति क्या है? किन बिंदुओं पर जांच हुई है और आगे उस पर क्या करने वाले हैं? यदि यह सार्वजनिक हो जाएगा तो मुझे लगता है जनता के सामने सारी बात आनी चाहिए. क्योंकि मुख्यमंत्री हर सेक्शन में झीरम घाटी को लेकर राजनीति करते हैं और कुछ ना कुछ मुद्दा उसमें उठाते हैं. उनकी सरकार जब केंद्र में रही तो सबसे बड़ी एजेंसी एनआईए (NIA) ने जांच किया. सीबीआई (CBI) की मांग की तो सीबीआई की बात की गई. फिर जब न्यायिक जांच पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है. इस जांच पर अविश्वास व्यक्त करना, कहीं ना कहीं इससे स्पष्ट है कि उनको विश्वास नहीं है. मैं समझता हूं कि न्यायिक जांच (judicial investigation) की मांग हम लोग करते हैं. अब उसका प्रतिवेदन आ गया है. प्रतिवेदन सार्वजनिक होना चाहिए.

बैठक से जुड़े कई बड़े नेता

इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाउ परिसर से जुड़े. भाजपा कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर, सांसद अरूण साव, पूर्व मंत्री लता उसेंडी सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में जुड़े.

Last Updated : Nov 8, 2021, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details