रायपुर: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Working Committee Meeting) में शामिल होने के लिए रमन सिंह (Raman Singh) दिल्ली में हैं. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Working Committee Meeting) आज दिल्ली में आयोजित की गई. वर्किंग कमिटी की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण उद्वबोधन हुआ. बैठक सेमी वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह भी बैठक में शामिल हुए.
दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP national working committee meeting) का उद्देश्य पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 7 साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित रहा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ. इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्घाटन भाषण हुआ. साथ ही प्रधानमंत्री का विदेश प्रवास, कुछ पुस्तकों का विमोचन और इस दृष्टिकोण से कोरोना काल में किए गए कार्य, आर्थिक रूप से मजबूती के साथ वैश्विक स्तर पर भारत की तस्वीर आदि विषयों पर चर्चा की गई.
पार्टी को मिला यह मुकाम है जन-जुड़ाव का परिणाम
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया. कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक के समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है.
उन्होंने आने वाले समय में भाजपा की कार्यनीति को बनाने के लिए एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया. कहा कि कार्यकर्ताओं को सामान्य आदमी की मन के विश्वास का सेतु बनना चाहिए. पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर और अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है. भाजपा कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है. पार्टी जिन मूल्यों को लेकर चली है, उसमें सेवा, संकल्प और समर्पण जुड़ा है. कोई एक परिवार के साथ जुड़कर नहीं.
पार्टी की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए और कड़ी मेहनत व परिश्रम के कारण हम आगे बढ़े हैं. भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है. कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में इसी विश्वास और अपनत्व को लेकर चलना होगा.