छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Foundation Day छत्तीसगढ़ में स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाजपा का नारा- अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा! - कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्व सीएम रमन सिंह

भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्व सीएम रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी.

BJP Foundation Day
भाजपा स्थापना दिवस पर रमन सिंह ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Apr 6, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 8:50 PM IST

रायपुर:भाजपा आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ में पार्टी के साथ-साथ मोर्चा प्रकोष्ठ की अगुवाई में आगामी पूरे 1 माह तक के कार्यक्रमों की शृंखला शुरू की गई. भाजपा अपने स्थापना दिवस पर हर बूथ, बूथ अध्यक्षों के घरों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम कर रही है. सुबह 9 बजे रायपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रेरणाश्रोत महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर विशेष तौर पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता माजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में भाजपा स्थापना दिवस: रमन सिंह ने ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा 'मां भारती की सेवा और भारत की अखंडता के लिए समर्पित विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के स्थापना दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइए इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक स्वर्णिम भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हो."

BJP Foundation day: बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले-परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद कांग्रेस जैसे दलों की राजनीतिक संस्कृति

भाजपा के स्थापना दिवस पर कांग्रेस पर हमला:भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा का झंडा फहराया. भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों से मुक्त करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की नीति हर देशवासी को साथ लेकर चलने की है जबकि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों की संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है. पीएम मोदी ने कहा "पार्टी अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती तक, विशेष सप्ताह मनाएगी. 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मशताब्दी- दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.


यहां आयोजित किए गए कार्यक्रम:भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के हर जिले और ब्लाॅक में अपना स्थापना दिवस मनाया. राज्यसभा सांसद सरोज पांडे चंडी शीतला मंडल दुर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेताम बलरामपुर, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बस्तर जिला के भानपुरी मंडल के केसरपाल, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा कवर्धा विधानसभा के बूथ क्रमांक 234 में और प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी भाजपा की स्थापना दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा मंडल में बूथ क्रमांक 214, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी बिल्हा मंडल के बूथ क्रमांक 173, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव जगदलपुर विधानसभा के बालीकोंडा शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 6 में शामिल हुए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया. रायपुर संभाग प्रभारी विधायक सौरभ सिंह अकलतरा के वार्ड 20 और सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव शंकर नगर मंडल में भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Last Updated : Apr 6, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details