रायपुर: नेताओं को मिलने वाली सुरक्षा और कार्केड में कमी के मसले पर प्रदेश में सियासी घमासान छिड़ गया है. सीएम बघेल ने इशारों-इशारों में रमन सिंह पर तंज कसा था और सुरक्षा के नाम पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया था. सीएम बघेल के इस बयान पर रमन सिंह ने पलटवार किया है. रमन ने कहा कि 'मेरी सुरक्षा की देख-रेख केंद्रीय गृह मंत्रालय करता है, तो मेरे कार्केड को लेकर राज्य सरकार को इतनी चिंता क्यों हो रही है'
सीएम बघेल को क्यों है मेरी सुरक्षा की चिंता इस दौरान रमन सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जो व्यवस्था सरकार की है. उससे पूरा छत्तीसगढ़ दिवालियापन की ओर जा रहा है, ऐसे में राज्य सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए
'मेरी सुरक्षा की चिंता के लिए केंद्र सरकार है'
वहीं उन्होंने कहा कि 'मैंने जीवन में अपनी सुरक्षा के बारे में कभी चिंता नहीं की है. मेरी चिंता गवर्नमेंट ऑफ इंडिया कर रही है. अब NSG और CRPF का निर्णय स्टेट से होगा या केंद्र से मैंने न कभी स्वयं सुरक्षा मांगी और न ही कभी सुरक्षा की जरूरत रही, जितना केंद्र को लगता है उतना उन्होंने दिया है.
सुरक्षा के मसले पर कैसे छिड़ा सियासी संग्राम ?
बता दें कि सीएम हाउस में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने रमन सिंह की सुरक्षा में ताम-झाम पर सवाल खड़े किए थे और फिजूलखर्ची के आरोप लगाए थे. इस बयान के बाद से ही सुरक्षा के मसले पर सियासी संग्राम छिड़ गया