रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार नत्थू दादा के निधन पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 'आज कला जगत के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है'.
रमन सिंह ने उन्हें श्रध्दाजंलि देते हुए लिखा कि, 'अपने दुखों को भूलकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखरने वाले नत्थू दादा जी के साथ ही आज कला जगत के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है. मैं परमात्मा से ऐसे अद्भुत कलाकार की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं'.