छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल पर रमन का तंज, 'अमेरिका में नरवा-गरवा पर बोलने का मतलब नहीं' - statement on CM Baghel tour of America

सीएम भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी का पता ही नहीं है.

Raman Singh gave statement on CM Baghel tour of America
सीएम बघेल के अमेरिका दौरे पर रमन सिंह ने कसा तंज

By

Published : Feb 11, 2020, 3:09 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका में न तो नरवा है, न गरबा है, न घुरुवा है और न ही बाड़ी है. ऐसे में बघेल इस पर क्या बात करेंगे. इस विषय पर देश में बात की जाती तो अच्छा होता.

सीएम बघेल के अमेरिका दौरे पर रमन सिंह ने कसा तंज

रमन सिंह ने कहा है कि अगर निवेश के संबंध उद्योगपतियों से चर्चा होगी तो ज्यादा सार्थक होगा. वे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. अपनी नीतियों के बारे में बात रखें तो अच्छी बात है. बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से 10 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर हैं. जहां वे हावर्ड यूनिवर्सिटी में भारत की राजनीति और छत्तीसगढ़ के महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के विषय पर व्याख्यान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details